गेहूं की खेती : गेहूं के हर पौधे में भर-भरकर आएगी बालियां, बस पहली सिंचाई के समय कर दें 10 रु का काम

Spread the love
Please share

गेहूं में पहला खाद कौन डाले ।

देशभर में रबी सीजन के दौरान गेहूं की बुवाई तेजी से हो रही है और कुछ क्षेत्रों में बीज अंकुरित भी होने लगे हैं. । ऐसे आप भी गेहूं का खेती जरुर किए होगे । ऐसा देखा जाता हैं । आप बुआई के समय बहुत सारे प्रकार के खाद डाले होगे लेकिन उसका पहला पानी देने के बाद आप कौन सा खाद डाले और कितना बार पानी डाले । ऐसे अभी सभी गेहूं का पानी देने का समय है । अच्छा से पानी कितना मात्रा में देना चाहिए । सारे चीज के बारे में बताएंगे ।

cri स्टेज जिसे 30 दिन तक कहा जाता है । अमूमन लेकिन 15 दिन पर आप पानी नहीं डाल सकते है । क्योंकि वो बीज का अवस्था रहता हैं । तभी आप जब तक वो 22 दिन का होता हैं । तो आप सिंचाई जरुर कर सकते है । लेकिन हम उसे 25 दिन तक डालते है । लेकिन वैज्ञानिक द्वारा कहा जाता है । की आप 30 दिन तक पहली पानी डाल सकते है । और पानी डालने के प्रकिया ये है । पानी दिन के समय डालना चाहिए ।

गेहूं में पहला खाद कब डालना चाहिए

ऐसे गेहूं में पहला खाद डालने के समय टेंप्रेचर ओर खेत में पानी देखा जाता है । अगर ज्यादा सिंचाई हो गया तो आप उसे एक दिन ज्यादा बढ़ा दिया जाता हैं । जिससे नाइट्रोजन ठीक से खेत में लगे । सबसे पहले नाइट्रोजन की आवश्यकता ज्यादा होती हैं । तो आप सिंचाई के बाद 1 बौरी यूरिया एक Acer में डाले ।

यूरिया आप 1 बौरी डाले एक Acer में क्योंकि जितना यूरिया खाद डालेगी उतना फायदा होगा लेकिन उसमें नाइट्रोजन 46 %होता है । जो ज्यादा हैं । आप एक Acer में 140 केजी यूरिया आप डालेंगे 50 दिन के अंदर

आप अगर ठंड ज्यादा हैं तो 1 केजी का स्प्रे 1 acer में करे । अगर ज्यादा धूप नहीं है तो आप दिन के समय टेंप्रेचर होने पर सिंचाई स्प्रे । और खाद डाले

लेखक


Please share

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *